जम्मू-कश्मीर: बारामूला सीट पर 8 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने चुना ‘नोटा’

जम्मू-कश्मीर: बारामूला सीट पर 8 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने चुना ‘नोटा’

'नोटा'.. सांकेतिक चित्र

श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर लगभग आठ हजार मतदताओं ने ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प चुना है और इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन विजयी हुए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उत्तर कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट पर कुल 8,128 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। इस सीट पर कुल मतदान के 1.78 फीसदी मत नोटा को मिले हैं। चुनाव लड़ने वाले नौ में से चार उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले हैं।

जम्मू की उधमपुर सीट पर 7,472 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना वहीं जम्मू संसदीय सीट पर 2,545 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download