एक और उपलब्धि हासिल करने की तैयारी में इसरो, रिसैट-2बीआर1 का प्रक्षेपण 11 को
एक और उपलब्धि हासिल करने की तैयारी में इसरो, रिसैट-2बीआर1 का प्रक्षेपण 11 को
बेंगलूरु/भाषा। इसरो दूसरे देशों के नौ व्यावसायिक उपग्रहों के साथ अपने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह का भी 11 दिसंबर को प्रक्षेपण करने की तैयारी में है। इसमें छह उपग्रह अमेरिका के हैं।
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर के पहले लांच पैड से पीएसएलवी- सी48 से रिसैट-2बीआर1 को लांच किया जाएगा।इसरो ने कहा, इसे फिलहाल 11 दिसंबर को भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर लांच करने का कार्यक्रम है, बशर्ते मौसम अनुकूल रहे।
We are gearing up for the next launch !#RISAT2BR1 & 9 commercial satellites will be flown onboard #PSLVC48 at 1525 hrs IST on December 11, 2019
Read more at https://t.co/leKS6Fx6Bn pic.twitter.com/uiZZPYdAjG
— ISRO (@isro) December 4, 2019
रिसैट-2बीआर1 का वजन करीब 628 किलोग्राम है जिसे 576 किलोमीटर कक्षा में 37 डिग्री पर स्थापित किया जाएगा।
इसने कहा कि लांच यान पीएसएलवी- सी48 नौ अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को भी ले जाएगा जिसमें छह अमेरिका के, एक-एक इस्राइल, इटली और जापान का होगा।
इसरो के मुताबिक इन व्यावसायिक उपग्रहों को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ व्यावसायिक करार के तहत लांच किया जा रहा है।