उप्र में सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद, कोरोना वायरस के कुल 11 मामलों की पुष्टि

उप्र में सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद, कोरोना वायरस के कुल 11 मामलों की पुष्टि

लखनऊ/भाषा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में निजी तथा सरकारी विद्यालयों, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने की घोषणा की और कहा कि केवल परीक्षाओं के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल, कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे लेकिन परीक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में परीक्षायें 23 से 28 मार्च के बीच कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 11 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा तथा एक लखनऊ का मामला है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस काफी नियंत्रण में है। सरकार की तरफ से इससे लडऩे के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बड़े कार्यक्रमों का आयोजन ना करें। साथ ही उन्होंने सभी सिनेमा घरों के मालिकों से अपील की कि साफ-सफाई को लेकर सावधानी बरतें।

इसी वजह से यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी बीसीसीआई ने बिना दर्शकों के कराने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ माह पहले ही कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी शुरू कर दी थी। स्वास्थ्य विभाग महामारी अधिनियम के तहत प्रदान शक्तियों का भी इस्तेमाल करेगा।

योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी हवाईअड्डों पर जांच की जा रही है। अभी तक 17,048 यात्रियों की हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी लोगों को जागरूक करने के प्रयास जारी हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download