कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर

कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के अवंतीपोरा के साइमोह में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है और अंतिम खबर मिलने तक अभियान जारी है।

Dakshin Bharat at Google News
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, मारा गया इनामी नक्सली
वहीं, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपए के इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को बताया कि जिले के हुर्रेपाल और बेचापाल गांव के जंगल के मध्य डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

प्रतीकात्मक चित्र

पल्लव ने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब हुर्रेपाल और बेचापाल गांव के मध्य में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान दसरू पुनेम के रूप में की गई है। पुनेम माओवादियों के मिलिट्री प्लाटून नंबर दो सदस्य था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download