काम की धीमी गति पर बीएमआरसीएल ने फर्म का अनुबंध समाप्त किया

काम की धीमी गति पर बीएमआरसीएल ने फर्म का अनुबंध समाप्त किया

काम की धीमी गति पर बीएमआरसीएल ने फर्म का अनुबंध समाप्त किया

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने एक फर्म का 500 करोड़ रुपए का अनुबंध समाप्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार, सिम्प्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का अनुबंध समाप्त करने के पीछे काम की धीमी गति वजह बताई गई है। यह समाप्ति 29 जनवरी को प्रभावी हुई।

Dakshin Bharat at Google News
यह फर्म कलेना अग्रहारा के उन्नत कॉरिडोर से दूसरे चरण की नागवारा लाइन तक काम कर रही थी। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि कमजोर प्रदर्शन जारी रखने और कार्यान्वयन की तारीख कई प्रमुख तिथियों के पीछे होने के कारण रीच-6 उन्नत लाइन अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, हालांकि पूरी जमीन 18 महीने पहले ही उपलब्ध करा दी गई थी, लेकिन इस पर अब तक कार्य की प्रगति सिर्फ 35 प्रतिशत रही है। 500 करोड़ रुपए की परियोजना में अब तक किए गए कार्य की कीमत केवल 175 करोड़ रुपए है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले चरण के रीच-3 विस्तार के लिए सिम्प्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अनुबंध जारी है। इस स्ट्रेच पर 75 करोड़ रुपए के काम पूरे होने हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download