वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ पार्टी छोड़ेंगे
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ पार्टी छोड़ेंगे
मैसूरु। कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री एएच विश्वनाथ ने मंगलवार को पार्टी छो़डने की घोषणा की। विश्वनाथ ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपना इस्तीफा एक सप्ताह के भीतर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर को सौंप देंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किसी अन्य पार्टी में शामिल होने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ हमला बोलने वाले विश्वनाथ ने अपने इस्तीफे के संबंध में घोषणा करने से पहले कहा कि वह ४० साल से कांग्रेस से जु़डे हैं और मरते दम तक यह पार्टी उनके दिल में रहेगी।उन्होंने कहा, ‘मैं सिद्दरामैया की कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं।‘ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की मौजूदा स्थिति काफी दयनीय है तथा कई दशकों से पार्टी की सेवा करने वाले वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार और उपेक्षित किया जा रहा है, जिससे कई कांग्रेसी नेता सरकार से नाखुश हैं।‘