मुख्यमंत्री ने तिरुचि में किसान बाजार का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने तिरुचि में किसान बाजार का किया उद्घाटन

चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने बुधवार को राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के माध्यम से तिरुचि जिले के कल्लाकुडी गांव में ६५ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित किसान बाजार का उद्घाटन किया। इस बाजार में सब्जी, फल और फूल उपलब्ध होगा। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से इस बाजार का उद्घाटन किया। उन्होंने १४ एकीकृत कृषि विस्तार केन्द्रों,नौ वितरण केन्द्रों और इस क्षेत्र में स्थित सात गोदामों का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाजार, कृषि विस्तार केन्द्र, वितरण केन्द्र और गोदाम कृषि क्षेत्र में उत्पादन और वितरण के बीच की खाई को पाटने का कार्य करेंगे। इससे किसानों को अपने उत्पादों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजस्व विभाग की ओर से रामनाथपुरम जिले के आसपास बनाए गए १९ बहुउद्देशीय राहत केन्द्रों तथा पुदुकोट्टाई और तंजावुर जिले के आसपास बनाए गए २० बहुउद्देशीय राहत केन्द्रों का भी उद्घाटन किया। सरकार द्वारा जानकारी दी गई है कि रामनाथपुरम जिले में राहत केन्द्रों का निर्माण ५१.४० लाख रुपए की लागत से किया गया है और तंजावूर तथा पुदुकोट्टाई में राहत केन्द्रों का निर्माण ५०.३२ करो़ड रुपए की लागत से किया गया है। सरकार के अनुसार बाढ एवं अन्य आपातकालीन संकट पैदा होने की स्थिति में इन राहत केन्द्रों का उपयोग लोगों को सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकेगा और सामान्य स्थिति में इन केन्द्रों का उपयोग स्थानीय लोगों की आवश्यकता के अनुसार स्कूल,सामुदायिक विकास केन्द्र अथवा स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में किया जा सकता है। इन केन्द्रों में आवासीय सुविधा, रसोई, पीने के पानी की सुविधा, गंदे जल को परिष्कृत करने की सुविधा और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी। ज्ञातव्य है कि रामनाथपुरम, रामेश्वरम, कडलाडी और कीझकरै के आसपास १९ केन्द्रों का निर्माण तमिलनाडु तटीय आपदा जोखिम रोधि कार्यक्रम के तहत किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download