उपचुनाव में विशाल नहीं करेंगे किसी प्रत्याशी का समर्थन

उपचुनाव में विशाल नहीं करेंगे किसी प्रत्याशी का समर्थन

चेन्नई। फिल्म अभिनेता विशाल ने आरके नगर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन रद्द होने के बाद शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत मंें कहा कि वह जल्द ही बताएंगे कि उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद ही यह निर्णय लिया था कि वह आरके नगर उपचुनाव ल़डेंगे। विशाल ने कहा कि राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के कारण उनका नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले यह कहा था कि वह अब आरके नगर उपचुनाव में किसी अन्य निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करेंगे लेकिन शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह फिलहाल इस उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं कर रहे हैं।विशाल ने कहा कि मैं लोगों की सेवा करना जारी रहूंगा और लोकतंत्र की पुनस्र्थापना के लिए कार्य करता रहूंगा। विशाल ने कहा कि उनके नामांकन को रद्द करना लोकतंत्र का मजाक है। विशाल ने कहा कि राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के वरिष्ठ नेता यहां तक कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी आरके नगर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं जबकि उन्हें मौजूदा समय में ओखी च्रकवात के कारण परेशानियों का सामना कर रहे कन्याकुमारी और कोलाचल बंदरगाह के निकट रहने वाले मछुआरों की मदद करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि यहां तक कि आरके नगर के मतदाता भी यही चाहेंगे कि मंत्री और वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करने के बदले ओखी प्रभावित लोगों की मदद पर अपना ध्यान के्द्रिरत करें। अभिनेता ने कहा कि वह राज्य के लोगों के हितों के लिए हमेशा काम करते रहे हैं और पहली बार उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया था लेकिन अपनी इस पहली कोशिश से उन्हें यह पता चल गया है कि इसके लिए अभी उन्हें कुछ और तैयारी करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से लोगों से मेरे लगाव और उनके लिए काम करने के मेरे हौसले को कम नहीं किया जा सकता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download