किराया बढोतरी के खिलाफ विपक्ष का सड़क रोको आंदोलन

किराया बढोतरी के खिलाफ विपक्ष का सड़क रोको आंदोलन

चेन्नई। तमिलनाडु में बस किराए को लेकर सोमवार को स़डक रोको आंदोलन कर रहे द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, मरूमलारची द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) महासचिव वाइको और विदुथलाई चिरूथाईगल काच्चि (वीसीके) नेता थोल थिरूमालावन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये नेता किराए में की गई ब़ढोत्तरी को वापिस लेने की मांग कर रहे थे। द्रमुक ने रविवार को सभी पार्टियों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें किराया ब़ढोत्तरी के खिलाफ सभी ने विरोध जाहिर किया था और उस फैसले के अनुरूप सोमवार को सभी पार्टियों के नेताओं ने स़डक रोको आंदोलन में हिस्सा लिया और कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली। इन सभी नेताओं ने स़डक पर धरना प्रदर्शन किया और यातायात जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download