बिहार प्रदेश भाजपा अग्रसेन अस्पताल में हुआ स्वागत

बिहार प्रदेश भाजपा अग्रसेन अस्पताल में हुआ स्वागत

बेंगलूरु/दक्षिण भारत यहां पद्मनाभनगर स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में बिहार प्रदेश के अनेक भाजपा नेताओं का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इनमें पार्टी के बिहार प्रदेश के संगठन सचिव नागेंद्र, दरभंगा से विधायक संजय सरावगी, एमएलसी राजेनसिंह, प्रोटोकॉल प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री भारतंेदु कुमार, उपाध्यक्ष ब्रजेश तिवारी, दक्षिण भारत प्रवासी महासंघ-बेंगलूरु के श्रीकुमार लखोटिया व आरएसएस के अजयकुमार अग्रवाल आदि शामिल थे। हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ.सतीश जैन ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए आए विभिन्न प्रांतों के नेता प्रवासी समुदाय की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। डॉ.जैन ने दक्षिण भारत प्रवासी महासंघ के ‘अपना वोट-अपनी ताकत’’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि लोगों में जागरुकता ब़ढ रही है। संजय सरावगी ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ-सबका विकास’’ के स्लोगन के साथ देश और प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम में गीता प्रकाशन के प्रकाशक, विदूषक एवं प्रचारक आनंद सुब्रमण्यम शास्त्री का सम्मान किया गया। राजकुमार कंदोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बिपिनराम अग्रवाल, आरके पोद्दार, शिवरतन अग्रवाल, शिवकुमार टेक़डीवाल, विजय पोद्दार, रमेश अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के चिकित्सकीय व प्रशासनिक स्टाफ के सदस्यों सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download