चेन्नई में 2,000 पुलिसकर्मी तैनात

चेन्नई में 2,000 पुलिसकर्मी तैनात

चेन्नई/दक्षिण भारतद्रवि़ड मुनेत्र कषगम(द्रमुक) अध्यक्ष एमके करुणानिधि के कावेरी अस्पताल में भर्ती होने के कारण एहतियात बरतते हुए चेन्नई में क़डी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डीएमके समर्थकों पर काबू करने के लिए पुलिस के २,००० जवान यहां तैनात किए गए हैं। कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थकों की भारी भी़ड जमा है। साथ ही अस्पताल के बाहर यातायात व्यवस्था व्यवस्था को नियंत्रित करने में लगातार पुलिस लगी हुई है।करुणानिधि से मिलने अस्पताल में आ रहे वीआईपी लोगों की व्यवस्था भी लगातार पुलिस-प्रशासन को करनी प़ड रही है। करुणानिधि से मिलने जाने वाले लोगों को भी डाक्टर की अनुमति के बाद ही भेजा जा रहा है और जनसामान्य को मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है । स्टालिन और उनकी पुत्री कनिमोझी से मिलकर लोग करूणानिधि का हाल-समाचार जान रहे हैं । पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार करुणानिधि की तबीयत खराब होने का समाचार सामने आने के बाद से ही लगातार राज्य के दूसरे स्थानों से काफी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता चेन्नई पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए एहतियाती सुरक्षा बढाई गई है। राज्य में भर में द्रमुक के जिला मुख्यालयों में भी काफी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता उम़ड रहे हैं और इसलिए द्रमुक कार्यालयों के निकट भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download