कोयंबटूर: बैंक ऑफ़ बड़ौदा और पीएसजीआर महिला महाविद्यालय की संयुक्‍त हिंदी संगोष्‍ठी

कोयंबटूर: बैंक ऑफ़ बड़ौदा और पीएसजीआर महिला महाविद्यालय की संयुक्‍त हिंदी संगोष्‍ठी

कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया


कोयंबटूर/दक्षिण भारत। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कोयंबटूर क्षेत्रीय कार्यालय और पीएसजीआर महिला महाविद्यालय द्वारा ‘तकनीकी क्षेत्र में प्रयोजनमूलक हिंदी’ विषय पर संयुक्‍त रूप से एक दिवसीय हिंदी संगोष्‍ठी का महाविद्यालय परिसर में आयोजन किया गया।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. एस निर्मला ने सभी का स्‍वागत कर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ हिंदी कार्यक्रम आयोजन पर खुशी व्‍यक्‍त की। बैंक के कोयंबटूर क्षेत्र के उप महाप्रबंधक केआर कगदाल ने बतौर मुख्‍य अतिथि सभा को ऑनलाइन संबोधित किया।

अंचल कार्यालय की राजभाषा प्रभारी वीएम गौरी, मुख्‍य प्रबंधक ने ‘प्रयोजनमूलक हिंदी- विविध आयाम’ विषय पर पीपीटी के माध्‍यम से सत्र लेकर हिंदी के प्रति छात्राओं में रुचि पैदा की। कोयंबटूर की एसएमई शाखा की मुख्‍य प्रबंधक एस पूंगोदै ने ‘भाषागत संप्रेषण और साइबर सुरक्षा’ विषय पर पीपीटी के माध्‍यम से सत्र लेकर छात्राओं को सतर्क रहने का संदेश दिया।

दोपहर को महाविद्यालय के विभिन्‍न विभागों की छात्राओं द्वारा वैश्‍वीकरण, तमिलनाडु में राजभाषा की स्थिति, तमिलनाडु में हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार आदि विषयों पर प्रस्‍तुति दी गई। छात्राओं के लिए आयोजित हिंदी भाषण, गायन, निबंध लेखन, कविता वाचन तथा प्रपत्र प्रस्‍तुति प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार एवं प्रमाण भेंट कर सम्‍मानित किया गया।  

इस दौरान महाविद्यालय की हस्‍तलिखित पत्रिका ‘गुंजन’ का भी लोकार्पण किया गया। स्‍थानीय नराकास के सदस्‍यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभागाध्‍यक्ष डॉ. वी पद्मावती, सहायक प्राध्‍यापक वी सुधा तथा वरिष्‍ठ प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. पी बालमुरुगन ने किया था। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download