विदेशी मुद्रा भंडार 466.69 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार 466.69 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा

सांकेतिक चित्र

मुंबई/भाषा। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 4.535 अरब डॉलर बढ़कर 466.693 अरब डॉलर की अब तक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 94.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 462.16 अरब डॉलर हो गया था।

Dakshin Bharat at Google News
रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 4.470 अरब डॉलर बढ़कर 432.919 अरब डॉलर पर पहुंच गईं।

इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 15.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.715 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 8.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.615 अरब डॉलर रह गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download