एलआईसी के शेयर एनएसई पर 8.11 प्रतिशत गिरकर 872 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सूचीबद्ध

एलआईसी के शेयर एनएसई पर 8.11 प्रतिशत गिरकर 872 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सूचीबद्ध

सरकार ने एलआईसी के शेयरों का निर्गम मूल्य 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है


नई दिल्ली/भाषा। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 8.11 प्रतिशत गिरकर सूचीबद्ध हुए। एनएसई पर शेयर 949 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले 872 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सूचीबद्ध हुए।

Dakshin Bharat at Google News
बीएसई पर एलआईसी के शेयर 8.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 867.20 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। सरकार को 20,557 करोड़ रुपए के इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए घरेलू निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

सरकार ने एलआईसी के शेयरों का निर्गम मूल्य 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है। हालांकि, एलआईसी के पॉलिसीधारकों और खुदरा निवेशकों को क्रमश: 889 रु. और 904 रु. प्रति शेयर के भाव पर शेयर मिले।

एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद हुआ था और 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए। सरकार ने आईपीओ के जरिये एलआईसी के 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की है। इसके लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपए प्रति शेयर रखा गया था।

एलआईसी के आईपीओ को करीब तीन गुना अभिदान मिला था। इसमें घरेलू निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि विदेशी निवेशकों की प्रतिक्रिया ‘ठंडी’ रही। यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download