संवेदनाओं का ज्वार

संवेदनाओं का ज्वार

संवेदनाओं का ज्वार

सुशांत सिंह राजपूत

क बार फिर से बॉलीवुड अपनी संवेदनाओं को टटोलने में जुट गया है। अमिताभ बच्चन ने पूछा, ‘आखिर क्यों?’ वहीं, मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने तो भावुक होकर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए खुद को ही जमकर कोस लिया। ऐसा अक्सर होता नहीं है कि करण जौहर सरीखी सफल फिल्मी हस्तियां किसी दुखद घटना से खुद को इस प्रकार जोड़ें। करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लिखा, ‘बीते एक वर्ष से तुम्हारे संपर्क में न होने के लिए मैं अपने आपको दोषी पा रहा हूं। मैंने कई बार सोचा कि शायद तुम जैसे लोगों को अपने जीवन की कहानी साझा करने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत होती होगी। कुछ लोग इस अकेलेपन को नहीं सहन कर पाते। हमें सिर्फ रिश्ते नहीं बनाने चाहिए बल्कि उन्हें निभाना भी चाहिए। सुशांत के निधन ने मुझे अहसास करवा दिया है कि हर तरह के रिश्तों को संभाल कर रखना बहुत जरूरी है। मुझे तुम्हारी हंसी और वह गले लगाने का अंदाज हमेशा याद रहेगा।’ इन मखमली मुलायम शब्दों पर उन लोगों को आसानी से विश्र्वास नहीं हुआ, जो बॉलीवुड की अंधेरी दुनिया का असर देख और झेल चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मोहक हंसी और उनकी अभिनय क्षमता के कायल लोगों ने टिप्पणियों की झड़ी लगा दी लेकिन मुंबई पुलिस अब तक चुप है। उसे आत्महत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी खबर नहीं है कि आखिर कौन सा गम खाया जा रहा था, सुशांत के सामने वह कौन से ऐसे हालात थे, जिनके कारण जीवन को बेहद सकारात्मक नजर से देखनेवाले सुशांत जैसे अभिनेता को यह नकारात्मक निर्णय लेना पड़ा? बॉलीवुड गमख्वार नहीं है। यह तो सबको पता है लेकिन इस प्रकार की घटनाएं उसे बेहद अविश्र्वसनीय भी बना रही हैं क्योंकि ऐसी इक्का-दुक्का नहीं, दर्जन भर घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। जिया खान जैसी सफल फिल्म अभिनेत्री की आत्महत्या के बाद भी बॉलीवुड सवालों के घेरे में आया था। उसकी मायावी चमक ने जिया भी काल के गाल में पहुंचा दिया था। उस घटना की जांच का नतीजा क्या रहा? शायद ही यह किसी को पता हो। साल गुजरने के साथ एक प्रखर संभावना को बॉलीवुड ने भुला दिया। सुशांत सिंह राजपूत भी क्या उसी तरह से भुला दिए जा सकने वाले व्यक्ति थे? कम से कम सोशल मीडिया पर अब तक आई टिप्पणियों से तो ऐसा नहीं लगता है कि उन्हें कोई भी जल्दी भूल सकेगा। यह ठीक है कि उनके नाम के साथ जुड़ी सफल फिल्मों की सूची अभी बहुत लंबी नहीं हुई थी लेकिन उनकी आत्महत्या की खबर दावानल बनकर फैलने के बाद भी सहज उस पर यकीन करने में लोगों को कठिनाई हुई।

Dakshin Bharat at Google News
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों ने बताया कि पिछले कुछ समय से वह अवसादग्रस्त रहते आ रहे थे। इसकी वजह स्पष्ट नहीं है। कोई कहता है कि अपनी मां की मौत के बाद वह काफी दुखी रहने लगे थे तो कोई रिया चक्रवर्ती के साथ उनके रिश्तों में फंसी किसी अस्पष्ट पेच को इस घातक कदम का कारण मानता है। पुलिस मामले की हर कोण से जांच की बात कर रही है। वहीं, जिस प्रकार की प्रतिक्रिया बॉलीवुड ने दी है, उसे देखकर ऐसा लगता नहीं है कि सुशांत के सामने कोई पेशे से जुड़ा मसला रहा होगा। अभिनेता और सुशांत के अच्छे दोस्तों में से एक माने जाने वाले अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर बताया कि सुशांत सिंह जीवन में इतिहास बनाने की बात करते थे। फिर उनके कदम की वजह क्या थी…आखिर क्यों?

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download