सलमान ने बिग बॉस पर मेरी वापसी का वादा कभी नहीं किया : प्रियांक

सलमान ने बिग बॉस पर मेरी वापसी का वादा कभी नहीं किया : प्रियांक

मुंबई। बिग बॉस ११ के प्रतिभागी प्रियांक शर्मा ने कहा है कि कार्यक्रम के प्रस्तोता सलमान खान ने उन्हें साथी घरवाले पर हमला करने के लिए फटकार लगाई थी लेकिन कार्यक्रम में उनकी वापसी का कभी आश्वासन नहीं दिया। सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान प्रियांक को कार्यक्रम से बाहर कर दिया था। प्रियांक ने कथित तौर पर अपने सह-प्रतिभागी आकाश डडलानी पर हमला किया था जब विकास गुप्ता और आकाश के बीच किसी बात को लेकर बहस छि़ड गई थी। प्रियांक ने बताया, कुछ भी नहीं हो रहा है (कार्यक्रम में वापसी के संबंध में)। मैं कार्यक्रम से बाहर हूं, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि मैं कार्यक्रम में वापस आ पाउंगा या नहीं। उम्मीद करते हैं कि कुछ अच्छा हो। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा वह (सलमान) मुझे जानते हैं। उन्होंने मुझे डांटा, उन्होंने मेरा पक्ष भी लिया। उन्होंने मुझसे कहा कि भूलो मत कि तुम कैसे व्यक्ति हो, जो तुम हो वैसे ही रहो और यह कहा कि मुझे किसी पर हमला नहीं करना चाहिए क्योंकि यह गलत है। कार्यक्रम के माध्यम से वह (चैनल) इस बात को (किसी को मारना) ब़ढावा नहीं देना चाहते। इसलिए मुझे उनकी तरफ से यह छोटी सी सलाह दी गई। बिग बॉस ११ के एक पूर्व प्रतिभागी जुबैर खान ने आरोप लगाया है कि सलमान ने कहा था कि प्रियांक को वापस लाया जाएगा कार्यक्रम में, लेकिन उनका फुटेज टीवी पर दिखाया नहीं गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download