क्वीतोवा क्वार्टरफाइनल में
क्वीतोवा क्वार्टरफाइनल में
स्टेनफोर्ड। दो बार विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन की कैटरीना बोंर्दाको को हराकर स्टैनफोर्ड बैंक आफ वेस्ट क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी सीड क्वीतोवा ने मात्र ६० मिनट में ही बोंर्दाको को ६-२, ६-२ से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां अब उनका मुकाबला आठवीं सीड अमेरिका के सीसी बेलिस से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में पैराग्वे की वेरोनिका सीपेड रोइग को ७-६, ६-२ से मात दी। दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वीतोवा गत वर्ष अपने ऊपर हुए हमले के बाद से मई में हुए विंबलडन में लौटी थी। उन्होंने इस जीत के बाद कहा, मैंने शानदार सर्व किया और सिर्फ अपना स्वभाविक खेल खेल रही थी। चेक खिला़डी ने पूरे मैच में ३१ विनर्स लगाए। उन्हें इससे पहले फ्रेंच ओपन और विंबलडन में दूसरे दौर में ही हार का सामना करना प़डा था। अन्य मुकाबलों में चौथी सीड रूस की एनास्तासिया पाव्लुचेकोंवा ने अमेरिका की एलिसन रिस्के को ६-४ ६-० से जबकि छठी सीड कोको वेंडवेगे ने हमवतन अमेरिकी खिला़डी निकोल गिब्स को ६-० ६-२ से शिकस्त दी।