बेटियों ने जीता सवा सौ करोड़ लोगों का दिल : मोदी
बेटियों ने जीता सवा सौ करोड़ लोगों का दिल : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीसी महिला विश्वकप टूर्नामेंट में उपविजेता रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि टीम भले ही फाइनल हार गई हो लेेकिन इन बेटियों ने सवा सौ करो़ड देशवासियों का दिल जीत लिया है। मोदी ने आकाश्वाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ’’मन की बात’’ में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाि़डयों की जमकर तारीफ की और विश्वकप में उनके प्रदर्शन को सराहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र हो, आर्थिक क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो या फिर खेलकूद का मैदान हो, बेटियां लगातार देश का नाम रोशन कर रही हैं और नई-नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रही हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि आईसीसी महिला विश्वकप में भारतीय बेटियों ने अपने प्रदर्शन से पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित कर दिया है। खिलाि़डयों की हौसला अफजाई करते हुए कहा, ऐसा पहली बार हुआ है कि जब हमारी बेटियां विश्वकप में स़फल नहीं हो पाईं, तो १२५ करो़ड देशवासियों ने उस पराजय को अपने कंधे पर ले लिया और सही मायनों में यह उनकी सबसे ब़डी जीत है। देशवासियों ने ़जरा-सा भी बोझ उन बेटियों पर नहीं प़डने दिया। देशवासियों को हमारी बेटियों पर गर्व है। मोदी ने कहा, आपने मैच जीता या नहीं जीता, लेकिन सवा सौ करो़ड हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया। फाइनल में पहुंचने से देशवासियों को आपसे और अधिक अपेक्षायें ब़ढ गई थी लेकिन फाइनल में मिली हार से देशवासी निराश थे। इसके बावजूद भी देशवासियों ने फाइनल की हार का ़जरा-सा भी बोझ उन बेटियों पर नहीं प़डने दिया। मैं इसे एक सुखद बदलाव देखता हूं और मैंने इन बेटियों को कहा कि आप देखिए, ऐसा सौभाग्य सि़र्फ आप ही लोगों को मिला है। आप मन में से निकाल दीजिए कि आप सफल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, सचमुच में देश की युवा पी़ढी, ख़ासकर के हमारी बेटियां देश का नाम रोशन करने के लिए बहुत-कुछ कर रही हैं। मैं फिर से एक बार देश की युवा पी़ढी को, विशेषकर के हमारी बेटियों को दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूंं। शुभकामनायें देता हूं। देश की मान ब़ढाने के लिए बेटियों को मैं बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।आईसीसी महिला विश्वकप टूर्नामेंट में उपविजेता रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।