टी20 जीतकर श्रीलंका में अश्वमेधी अभियान खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

टी20 जीतकर श्रीलंका में अश्वमेधी अभियान खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

कोलंबो। श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे श्रृंखला के सारे मैच जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब आखिरी टी२० मैच भी अपने नाम करके पूरी क्लीन स्वीप के साथ लौटना चाहेगी। मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत की जीत मुश्किल नहीं लग रही। भारत ने टेस्ट श्रृंखला ३-० और वनडे श्रृंखला ५-० से अपने नाम की। इस मैच से भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी२० श्रृंखला की तैयारी में मदद मिलेगी। भारत इस घरेलू सत्र में कुल नौ अंतरराष्ट्रीय टी२० मैच खेलेगा और सभी श्रृंखलाओं में तीन मैच खेले जाएंगे। भारत वर्ष २०१९ में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले प्रयोग कर रहा है और यहां ऋषभ पंत को आजमाया जा सकता था जिसका नाम टीम में नहीं है। शिखर धवन पिछले सप्ताह अपनी बीमार मां के पास स्वदेश लौट चुके हैं और ऐसे में टीम प्रबंधन के पास पंत को भेजने का मौका था। पांचवें वनडे में पारी का आगाज धवन की जगह अजिंक्य रहाणे ने किया था। पंत इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी२० मैच खेल चुके हैं लेकिन भारत ए के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण इस दौरे सब बाहर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी२० मैच में विराट कोहली ने धवन के साथ पारी का आगाज किया था और पंत तीसरे नंबर पर उतरे थे। इन दोनों की गैर मौजूदगी में कप्तान कोहली को कुछ बदलाव करने होंगे। रोहित शर्मा की टी२० टीम में वापसी होगी जो वेस्टइंडीज नहीं गए थे। केएल राहुल और मनीष पांडे मध्यक्रम में होंगे। केदार जाधव ने आखिरी वनडे में अर्धशतक बनाया था जिन्हें एक और मौका दिया जा सकता है।हार्दिक पांड्या को पांचवें मैच में आराम दिया गया जो अंतिम एकादश में लौट सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का आखिरी टी२० मैच नहीं खेला था जब कोहली ने पांच पूर्णकालिक गेंदबाजों को उतारा था। उनके अंतिम एकादश में आने से गेंदबाजी संयोजन वनडे की तरह होगा जिसमें चार पूर्णकालिक गेंदबाजों में से चयन होगा। जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है लेकिन यह देखना होगा कि क्या शरदुल ठाकुर को फिर मौका मिलता है या नहीं। आखिरी मैच में वह भुवनेश्वर कुमार की जगह खेले लेकिन महंगे साबित हुए। कोहली टी२० में लेग स्पिनर को उतारना चाहते हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर और बेंगलूरु में उन्होंने युजवेंद्र चहल और अमित मिश्रा दोनों को मौका दिया था। इस बार वह चहल और कुलदीप यादव को उतार सकते हैं। इस बीच श्रीलंका ने अपनी मूल टी२० टीम में बदलाव किए हैं। लेग स्पिनर जाफरी वांडेरसे और सीम गेंदबाजी हरफनमौला दासुन शनाका को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल भी चोट से उबरकर लौटे हैं। स्पिनर अकिला धनंजया को भी टीम में शामिल किया गया है। लेग स्पिनर लक्षण संदाकन को टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो और दुष्मंता चामीरा भी बाहर हैं। लसिथ मलिंगा फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। सभी की नजरें हालांकि उपुल थरंगा पर लगी होगी। एंजेलो मैथ्यूज के कप्तानी छो़डने के बाद यह उनका बतौर कप्तान पहला टी२० मैच होगा। आईसीसी रैंकिंग में भारत पांचवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है यानी बहुत फर्क नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download