देश में फुटबॉल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : भूटिया
देश में फुटबॉल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : भूटिया
अजमेर। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाईचूंग भूटिया ने कहा है कि देश में फुटबॉल खेलने वाली प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है लेकिन प्रतिभाओं को तराशने के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत करना होगा।अजमेर के मेयो कॉलेज के १३४वें वार्षिक समारोह में भाग लेने आए भूटिया ने मीडिया को बताया कि खेलों का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा तभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदकों की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि खेलों को ब़ढावा देने के लिए सरकार को निचले स्तर पर बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने होंगे। भूटिया ने कहा कि राजस्थान में फुटबॉल के विकास की अपार संभावनाएं है और इसका भविष्य सुधारने में राज्य फुटबॉल एसोसिएशन से काफी उम्मीद है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह की देखरेख में राजस्थान में इस खेल का कद ब़ढेगा। उन्होंने कहा कि अंडर १७ फीफा वर्ल्ड कप भारत में होने से फुटबॉल को नई दिशा मिली है।