भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला

भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला

ढाका। भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को यहां एशिया कप २०१७ के बहुप्रतीक्षित हाईवोल्टेज मुकाबले में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी।इस वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में जबरदस्त मैच देखने को मिला था और अब यह हॉकी प्रशंसकों के लिए दूसरा मौका है जब उसे फिर से दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने जीत का आश्वासन जताया है। उन्होंने कहा, लंदन में जो हुआ था वह हमारे लिए अब इतिहास है। हमने वहां बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसी परिणाम को दोबारा हासिल करने के लिए हमें अपने खेल पर ध्यान देना होगा। लंदन में हुए वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पूल चरण में ७-१ से हराया था जबकि क्लासिफिकेशन मैच में चिर प्रतिद्वंद्वियों को ६-१ से पीटा था। हालांकि मनप्रीत ने माना कि टीम को पिछले प्रदर्शन या परिणामों के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारी टीम का ध्यान तालिका के अपने पूल में शीर्ष पर रहना है और इसके लिए हमें पाकिस्तान के खिलाफ हर विभाग में बि़ढया प्रदर्शन करना होगा। भारतीय हॉकी टीम एशिया कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में है और फिलहाल दो मैचों में दोनों जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर है। भारत ने टूर्नामेंट में अपने पूल ए में जापान को ५-१ से और बांग्लादेश को ७-० से हराया है। २५ वर्षीय मिडफील्डर ने कहा, हॉकी के प्रशंसकों के लिए भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा अहम होता है। लेकिन हम इस टीम को अन्य विपक्षियों की तरह ही देखते हैं।उन्होंने कहा, हम अपनी रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करके खेलेंगे और कोशिश करेंगे कि अच्छी शुरुआत करें तथा शुरुआती गोल न दें। भारतीय टीम के फारवर्ड लाइन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलनेे में हमेशा ही परेशानी का सामना करना प़डा है।मनप्रीत ने इसे लेकर कहा, हमें नही लगता कि हमारा पेनल्टी कार्नर खराब है लेकिन हमने कई मौके गंवाये हैं और हमें बांग्लादेश को पेनल्टी कार्नर पर रक्षात्मक खेलने के लिए भी श्रेय देना होगा।इस बीच पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद इरफान ने दावा किया है कि उनकी टीम लंदन जैसी गलती रविवार को नहीं दोहराएगी और वह पहले से बेहतर टीम बन गई है। २७ वर्षीय इरफान ने कहा, लंदन में जो हुआ उससे अब हम अलग हैं। हमें ध्यान है कि हमने लंदन में भारत से लगातार मैच हारे लेकिन अब हमारी टीम अलग है जिसमें पाकिस्तान के कई सीनियर खिला़डी भी वापसी कर रहे हैं।पाकिस्तानी हॉकी कप्तान ने कहा, हमारा पूरा प्रबंधन बदल गया है और हमें यकीन है कि भारत के खिलाफ हम चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन करेंगे ताकि दुनियाभर में जितने भी हॉकी प्रशंसक हैं उन्हें अच्छा और बराबरी का मुकाबला देखने को मिले।२७ वर्षीय इरफान के दावों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट में कमाल की शुरुआत की है और मेजबान बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में ७-० से पराजित कर दिया। हालांकि जापान से उन्होंने २-२ से ड्रा खेला है। पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच अब सुपर-४ चरण में पहुंचने के लिहाज से भी अहम है।कप्तान ने कहा, हमारे लिए भारत के खिलाफ मैच करो या मरो का है क्योंकि फिर बांग्लादेश और जापान के बीच मैच के परिणाम से ये दोनों टीमें आगे ब़ढ जाएंगी और हम मुश्किल में आ जाएंगे। इरफान ने साथ ही माना कि जापान के खिलाफ पिछले मैच में उनकी पाकिस्तानी टीम के फारवर्डों ने काफी गलतियां की थीं। लेकिन भरोसा जताया कि भारत के खिलाफ ऐसी गलती नहीं होगी। इरफान ने कहा, हमने पिछले मैच के वीडियो देखे हैं और हमें पता है कि हमने आसान मौकों को हाथ से गंवा दिया। लेकिन हम इन गलतियों को भारत के खिलाफ बिल्कुल नहीं दोहराएंगे। भारत मजबूत टीम है और वह रणनीति से खेलते हैं लेकिन हम अपने हर खिला़डी की निजी क्षमता पर भरोसा करते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download