भारतीय महिला क्रिकेट ने द. अफ्रीका से जीती सीरीज
भारतीय महिला क्रिकेट ने द. अफ्रीका से जीती सीरीज
किम्बर्ली। स्मृति मंधाना (१३५) के करियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी के बाद पूनम यादव (२४ रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को १७८ रन से हराकर तीन मैचों की आईसीसी महिला चैंपियनशिप में २-० की अपराजेय ब़ढत बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ५० ओवर में तीन विकेट पर ३०२ रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका को ३०.५ ओवर में १२४ रन पर समेटकर १७८ रन से मैच जीत लिया और सीरीज में २-० अपराजेय ब़ढत बना ली। पहला ने पहला एकदिवसीय मैच ८८ रन से जीता था। दक्षिण अफ्रीका के लिए लीजेले ली ने ७५ गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक ७३ रन बनाए। भारत के लिए पूनम ने २४ रन पर सर्वाधिक चार विकेट निकाले। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड ने २४ रन पर दो विकेट, दीप्ति शर्मा ने ३४ रन पर दो विकेट और पिछले मैच में चार विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी ने २९ रन पर एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने निर्धारित ५० ओवर में तीन विकेट पर ३०२ रन का विशाल स्कोर बनाया। मंधाना ने १२९ गेंदों पर १४ चौकों और एक छक्के की बदौलत शानदार १३५ रन बनाए। मंधाना का यह तीसरा वनडे शतक है। उन्होंने पहले मैच में भी शानदर ८४ रन बनाए थे। मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने ६९ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के दम पर नाबाद ५५ और वेदा कृष्णामूर्ति ने ३३ गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद ५१ रन बनाए। पूनम राउत और कप्तान मिताली राज ने २-२० रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए म्साबता क्लास ने ६५ रन पर एक विकेट, रैसिबी तोजाखे ने ६३ रन पर एक विकेट और सुने लुस ने ३१ रन पर एक विकेट हासिल किया।