गावस्कर ने ‘नागिन डांस’ कर मनाया जीत का जश्न

गावस्कर ने ‘नागिन डांस’ कर मनाया जीत का जश्न

कोलंबो। श्रीलंका की ़जमीन पर हुई निदहास ट्राफी को जिस बात के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाएगा उसमें दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर छक्के के अलावा ’’नागिन डांस’’ है, और पूर्व क्रिकेटर तथा कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भी भारत की जीत का जश्न इसी अंदा़ज में मनाया। बंगलादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को आखिरी नाकआउट मैच में हराकर जब फाइनल में प्रवेश किया था तो अपनी जीत का जश्न नागिन डांस कर ही मनाया था। हालांकि टीम को मैदान पर अपने इस व्यवहार के लिए काफी आलोचना झेलनी प़डी। लेकिन जब खिताबी मुकाबले में भारत ने बंगलादेश को आखिरी गेंद पर सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में चार विकेट से हराया तो भले ही टीम इंडिया ने इसे आम जीत की तरह लिया लेकिन कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर अपनी भावनाओं का खुल कर इजहार करने से नहीं चूके। भारत जब बंगलादेशी टीम के लक्ष्य का पीछा कर रहा था तो १०वें ओवर में रोहित शर्मा की बाउंड्री से परेशान विपक्षी टीम के गेंदबा़जों को देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर सीट से उठ ख़डे हुए और नागिन डांस करने लगे। आसमानी रंग की कमी़ज पहने गावस्कर ने नागिन की तरह हाथों को ऊपर उठाकर मशहूर नागिन डांस के एक्शन को दोहराया तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे बाकी कमेंटटेर भी हंसने लगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि काफी मजाकिया अंदा़ज में ही यह नागिन डांस किया लेकिन मैच जीतते हुए हार बैठी बंगलादेशी टीम के प्रशंसकों को यह पसंद नहीं आया और सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी काफी आलोचना भी हुई। हालांकि भारत के साथ श्रीलंकाई प्रशंसकों ने इसका जमकर लुत्फ जरूर उठाया जिन्होंने भारतीय टीम का जमकर समर्थन किया और स्टेडियम में नागिन डांस कर बंगलादेशी टीम की काफी खिंचाई भी की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download