एफआईए फार्मूला 2 चैम्पियनशिप में रेसिंग करेंगे अर्जुन मैनी

एफआईए फार्मूला 2 चैम्पियनशिप में रेसिंग करेंगे अर्जुन मैनी

बेंगलूरु। भारतीय ड्राइवर अर्जुन मैनी पिछले शानदार ग्रां प्री ३ सीरीज सत्र के बाद ट्राइडेंट मोटरस्पोर्ट के लिए एफआईए फार्मूला २ चैम्पियनशिप में रेसिंग करेंगे। जेके रेसिंग और टीवीएस रेसिंग अर्जुन मैनी को प्रोमोट कर रहे हैं, जिन्होंने ग्रां प्री ३ में सफल प्रतिस्पर्धा के बाद फार्मूला २ में भाग लेने का फैसला किया। उन्होंने ग्रां प्री ३ में बार्सिलोना में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वह जीपी३ सीरज में एक रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे। इसके बाद सत्र के अंतिम अबुधाबी दौर की पहली रेस में वह पोडियम स्थान पर रहे थे। अर्जुन ने कहा, मुझे लगता है कि सत्र के बाद के परीक्षण में हम काफी प्रतिस्पर्धी रहे थे और आगामी सत्र में सीरीज सभी नई कारों का इस्तेमाल कर रही है जिससे मैं आने वाले वर्ष के लिए काफी रोमांचित हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download