‘सुपरमॉम’ सेरेना का जलवा शुरू, जोकोविच तीसरे दौर में
‘सुपरमॉम’ सेरेना का जलवा शुरू, जोकोविच तीसरे दौर में
पेरिस/वार्तापूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मां बनने के बाद अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जबरदस्त शुरूआत करते हुये महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने लगातार सेटों में जीत के साथ तीसरे दौर में कदम रख दिए हैं। २३ बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना ने रोलां गैरों में बेहद ही स्टाइल में अपनी शुरूआत की और पूरे काले रंग के ट्रैक में खेलने उतरीं। उन्होंने महिला एकल के पहले दौर में क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को लगातार सेटों में ७-६, ६-४ से हराकर फ्रेंच ओपन में विजयी शुरूआत की जो मां बनने के बाद से उनका पहला ग्रैंड स्लेम है। अपनी खोई फॉर्म की तलाश में लगे १२ बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन और इस बार २० वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने स्पेन के जौम मुनार को ७-६ ६-४ ६-४ से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने यह मुकाबला दो घंटे १८ मिनट में जीता। महिलाओं में नंबर एक रोमानिया की सिमोना हालेप ने पहला सेट गंवाने के झटके से उबरते हुए अमेरिका की एलिसन रिस्की को २-६ ६-१ ६-१ से हराया। चौथी सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना ने दूसरे दौर का अपना मुकाबला जीता लेकिन १७ वीं सीड टॉमस बेर्दिच पहले दौर में चार घंटे १३ मिनट तक संघर्ष करने के बाद फ्रांस के जेरेमी चार्डी से हारकर बाहर हो गए।