दस हजारी बनकर सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट
दस हजारी बनकर सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट
नई दिल्ली/भाषाभारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में क्रिकेट के इस प्रारूप में १०,००० रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ने अब वनडे में ९७७९ रन बनाए हैं और उन्हें दस हजारी क्लब में शामिल होने के लिए केवल २२१ रन की दरकार है। बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली अगर पांचों मैच में खेलते हैं तो आसानी से इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं। इतना तय है कि कोहली जब भी वनडे में १०,००० रन पूरे करेंगे तो सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड उनके नाम पर होगा। अभी रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने २५९ पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने २११ मैचों में २०३ पारियां खेली हैं। कोहली से पहले विश्व के १२ बल्लेबाजों ने वनडे में १०,००० रन पूरे किए हैं। इनमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर (१८,४२६ रन), सौरव गांगुली (११,३६३), राहुल द्रवि़ड (१०,८८९) और महेंद्र सिंह धोनी (१०,१२३) शामिल हैं। धोनी ने भारत की तरफ से हालांकि ९९४९ रन बनाए हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में १०,००० रन पूरे करने के लिए ५१ रन की दरकार है। धोनी ने २००७ में एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में १७४ रन बनाए थे जिससे वह हाल में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान दस हजारी क्लब में शामिल हो गए थे। कोहली को स्वदेश में ४,००० वनडे रन पूरे करने के लिए भी १७० रन की दरकार है। अगर वह इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो तेंदुलकर (६९७६) और धोनी (४२१६) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। दुनिया में अब तक केवल नौ बल्लेबाजों ने अपनी घरेलू सरजमीं पर ४,००० से अधिक रन बनाए हैं। कोहली ने २०१८ में अब तक ७४९ रन बनाए हैं और वह छठी बार एक कैलेंडर वर्ष में १,००० से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे।