लगातार 6 मैच हारने से हमारी राह हुई मुश्किल: कोहली

लगातार 6 मैच हारने से हमारी राह हुई मुश्किल: कोहली

विराट कोहली

बेंगलूरु/भाषा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लगातार छह मैच हारने से उनकी टीम प्रभावित हुई और अब उनके खिलाड़ी बिना कोई दबाव लिए हर मैच का मजा लेने उतरेंगे। रायल चैलेंजर्स ने बुधवार को आईपीएल मैच में 17 रन से हराया ।

Dakshin Bharat at Google News
कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमारा फोकस टीम के लिए अच्छा खेलना है। लगातार छह मैच हारने से असर पड़ा। किसी भी टीम ने ऐसे हालात का सामना नहीं किया। हम अपने खेल का मजा लेने के लिये खुलकर खेल रहे हैं।

आरसीबी को प्लेआफ क्वालीफिकेशन के लिए बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। कोहली ने कहा, हमने पांच में से चार मैच जीते। हम पांचों भी जीत सकते थे। हम खेल का मजा ले रहे थे और आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमें पता है कि हम कैसा खेलते हैं और दुनिया को भी पता है कि हम कैसा खेलते हैं।

मैन आफ द मैच एबी डिविलियर्स ने कहा, मैं आराम से खेलना चाहता था जो आसान नहीं था। आपके साथी खिलाड़ी डैथ ओवरों में आपका कार्यभार बांट लेते हैं। हम अपने मैदान से भलीभांति वाकिफ हैं। यहां शुरुआत अच्छी नहीं कर सके पर अब लय हासिल कर ली।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download