धोनी ईएसपीएन क्रिकइन्फो की पिछले दशक की वनडे और टी20 टीम के कप्तान

धोनी ईएसपीएन क्रिकइन्फो की पिछले दशक की वनडे और टी20 टीम के कप्तान

एमएस धोनी

नई दिल्ली/भाषा। भारत के करिश्माई पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बुधवार को ईएसपीएन क्रिकइन्फो की दशक की वनडे और टी20 टीम का कप्तान चुना गया जबकि विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया।

Dakshin Bharat at Google News
तेईस सदस्यीय समिति ने चयन इस आधार पर किया कि खिलाड़ी ने कम से कम 50 टेस्ट खेले हों या पारंपरिक प्रारूप में छह साल से सक्रिय हों। वनडे के लिए 75 मैचों और टी20 के लिए 100 मैचों की अनिवार्यता थी।

टेस्ट एकादश में आफ स्पिनर आर अश्विन को भी चुना गया जो कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के आने के बाद से बाहर है। इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी टीम में है।

कोहली ने 54.97 की औसत से 7,202 टेस्ट रन बनाए हैं जबकि अश्विन ने 362 विकेट लिए हैं। कोहली तीनों प्रारूपों में चुने गए अकेले भारतीय हैं जबकि रोहित शर्मा ने वनडे एकादश में जगह बनाई है। जसप्रीत बुमराह, कोहली और धोनी टी20 टीम में हैं।

टी20 टीम में वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल शामिल हैं। महिला टीम में मिताली राज और झूलन गोस्वामी वनडे और टी20 टीम में हैं। आस्ट्रेलिया की मेग लानिंग को कप्तान चुना गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download