स्कूली लड़की ने मोबाइल गेम खेलते हुए मां के खाते से लाखों की रकम उड़ाई

बोर्डिंग स्कूल के एक शिक्षक का फोन आने के बाद इसका पता चला

स्कूली लड़की ने मोबाइल गेम खेलते हुए मां के खाते से लाखों की रकम उड़ाई

लड़की ने कम से कम 10 सहपाठियों को भी रकम भेजी

बीजिंग/दक्षिण भारत। चीन में एक 13 वर्षीया लड़की ने अपनी मां के बैंक खाते से लगभग 64,000 डॉलर (करीब 52.76 लाख रुपए) मोबाइल गेम में उड़ा दिए। जब परिजन को पता चला तो उनके होश उड़ गए।

Dakshin Bharat at Google News
हेनान प्रांत के एक क्षेत्रीय टीवी चैनल के अनुसार, गोंग यिवांग को मई के अंत में अपनी बेटी के बोर्डिंग स्कूल के एक शिक्षक का फोन आने के बाद इसका पता चला। बताया गया कि उनकी बेटी को गेम खेलने की लत लग चुकी है।

जब गोंग ने अपने बैंक खाते की जांच की तो मालूम हुआ कि उनके पास केवल सात सेंट के बराबर राशि बची है।

बाद में उन्हें पता चला कि जनवरी से मई तक उनकी बेटी ने लगभग 16,800 डॉलर मोबाइल गेम में लगाए थे। उसके बाद 30,000 डॉलर भी गेम पर खर्च कर दिए।

लड़की ने कम से कम 10 सहपाठियों को भी रकम भेजी, ताकि वे भी अपने लिए गेम प्रॉडक्ट खरीद सकें।

गोंग ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि 13 साल की लड़की ऐसा कर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं अचंभे में हूं ... ऐसा लग रहा है कि मेरा सिर फटने वाला है।

गोंग की बेटी ने रोते हुए बताया कि उसने अपनी मां के डेबिट कार्ड को अपने मोबाइल फोन से जोड़ लिया था, लेकिन यह नहीं जानती थी कि पैसा कहां से आ रहा है और वह कितना खर्च कर रही है।

उसने कहा कि उसे याद है कि पिछली बार जब कुछ सामान खरीदने के लिए कहा था तो मां ने बैंक खाते का पासवर्ड बता दिया था।

बता दें कि चीनी युवाओं को गेमिंग की इतनी लत लग गई है कि इस देश ने किशोरों और बच्चों को इससे रोकने के लिए इंटरनेट संबंधी कुछ प्रतिबंध भी लगाए हैं। इनके अनुसार, किशोरों को सप्ताह में तीन घंटे से अधिक समय तक वीडियो गेम नहीं खेलने की हिदायत दी गई है। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download