राजस्थान: गहलोत सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स’ की लेगी मदद

इन्फ्लुएंसर्स’ को विभिन्न मापदंडों के आधार पर प्रतिमाह पांच लाख रुपए तक का भुगतान किया जाएगा

राजस्थान: गहलोत सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स’ की लेगी मदद

राजस्थान सरकार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंचों को विज्ञापन देगी

जयपुर/भाषा। राजस्थान सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने जन कल्याणकारी कार्यों को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के लिए ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स’ की मदद लेगी।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने 26 जून को एक अधिसूचना में कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा, अब सरकार के कार्यों का प्रचार करने के लिए ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स’ की सहायता ली जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार, ‘इन्फ्लुएंसर्स’ को विभिन्न मापदंडों के आधार पर प्रतिमाह पांच लाख रुपए तक का भुगतान किया जाएगा, जिसमें उनके ‘फॉलोअर्स’ की संख्या और उनके द्वारा पोस्ट की गई सामग्री भी शामिल है।

इसमें कहा गया है, राजस्थान सरकार राज्य सरकार के लोक कल्याण कार्यक्रमों को आम जनता तक तेजी से पहुंचाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंचों को विज्ञापन देगी।

सरकार ने ‘फॉलोअर्स’ की संख्या और उनके पोस्ट करने की आवृत्ति के आधार पर चार प्रकार के ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स’ की पहचान की है।

न्यूनतम 10 लाख ‘फॉलोअर्स’ वाले ‘इन्फ्लुएंसर्स’ उच्चतम 'ए' श्रेणी में आएंगे। 'बी' श्रेणी में पांच लाख ‘फॉलोअर्स’ वाले और 'सी' श्रेणी में एक लाख ‘फॉलोअर्स’ वाले शामिल होंगे। कम से कम 10,000 फॉलोअर्स वालों को 'डी' श्रेणी में रखा जायेगा।

श्रेणी 'ए' के लिए मापदंड 150 पोस्ट या 100 वीडियो प्रतिमाह निर्धारित किया गया था, जबकि श्रेणी 'बी' के लिए यह न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट प्रतिमाह था।

सरकार के अनुसार, 'ए' श्रेणी के उपयोगकर्ताओं को प्रति माह पांच लाख रुपए तक का भुगतान किया जाएगा, जबकि बी, सी और डी श्रेणी के ‘इन्फ्लुएंसर्स’ राज्य की योजनाओं का प्रचार करके क्रमश: दो लाख रुपए, 50,000 रुपए और 10,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार राजस्थानी कला, संस्कृति और विकास से संबंधित सामग्री साझा करने वाले उपयोगकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी सामग्री जो 'राष्ट्र-विरोधी' या 'अश्लील' प्रकृति की होगी, उसे पोस्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download