दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए

वे जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए नई दिल्ली आए थे

दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए

सुनक अपने काफिले के साथ सुबह 6.45 बजे मंदिर पहुंचे

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ रविवार को यहां बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। वे जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए नई दिल्ली आए थे।

Dakshin Bharat at Google News
सुनक अपने काफिले के साथ सुबह 6.45 बजे मंदिर पहुंचे, जहां उनका परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। उन्हें बीएपीएस के आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज की ओर से विशेष संदेश दिया गया।

महाराज ने उनके और अन्य प्रतिनिधियों के लिए शुभकामनाएं दीं- 'वसुधैव कुटुंबकम् की भावना में, हम आपके और सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं: शिखर सम्मेलन पूरी दुनिया को शांति, आध्यात्मिक समृद्धि और वैश्विक सद्भाव की दिशा में सामूहिक रूप से सहायता करने में एक उत्कृष्ट सफलता हो।'

इस यात्रा के दौरान सुनक को स्वामीनारायण अक्षरधाम का अवलोकन कराया गया, जो 100 एकड़ का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिसर है, जहां भारत की परंपराओं और प्राचीन वास्तुकला को चित्रित किया गया है तथा विश्वास, भक्ति और सद्भाव के शाश्वत हिंदू आध्यात्मिक संदेशों को बढ़ावा देता है।

rishi2

मुख्य मंदिर के अंदर सुनक और उनकी पत्नी ने पवित्र छवियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और वास्तुकला की प्रशंसा की। दंपति ने श्री नीलकंठ वर्णी महाराज की प्रतिमा का अभिषेक भी किया। उन्होंने विश्व शांति, प्रगति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की।

अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए सुनक ने कहा, 'मुझे और मेरी पत्नी को आज सुबह दर्शन और पूजा के लिए स्वामीनारायण अक्षरधाम आकर खुशी हुई। हम इस मंदिर की सुंदरता और इसके शांति, सद्भाव और एक बेहतर इंसान बनाने के सार्वभौमिक संदेश से मंत्रमुग्ध हैं। यह न केवल एक पूजा स्थल है, बल्कि मील का पत्थर है, जो भारत के मूल्यों, संस्कृति और विश्व में योगदान को भी चित्रित करता है।'

उन्होंने कहा, 'मैं, महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस हुआ और वे बहुत जल्द अमेरिका के रॉबिंसविले में एक और सुंदर स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं। मैं उद्घाटन से पहले उन्हें और बीएपीएस के सभी भक्तों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।'

संस्था के वरिष्ठ स्वामी ब्रह्मविहारी स्वामी ने कहा, 'स्वामीनारायण अक्षरधाम में प्रधानमंत्री सुनक का स्वागत करना और महंत स्वामी महाराज के शांति, एकता और सार्वजनिक सेवा के संदेश को साझा करना सम्मान की बात है। भारत के साथ ब्रिटेन का रिश्ता मैत्री के बंधन पर बना है और यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ-साथ वहां जीवंत भारतीय प्रवासियों द्वारा पोषित है। हमें इस यात्रा के माध्यम से रिश्ते को मजबूत करने से खुशी हुई।'

प्रधानमंत्री सुनक मंदिर में दर्शन और प्रार्थना के लिए करीब एक घंटे तक वहां रुके।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download