राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही कांग्रेस के हर जादू और पेपरलीक कांड की जांच होगी: मोदी

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के झुंझुनूं ​में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही कांग्रेस के हर जादू और पेपरलीक कांड की जांच होगी: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिनको अपने हाल पर छोड़ा, भाजपा ने उनको संबल दिया है

झुंझुनूं/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के झुंझुनूं ​में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है कि उनके विधायकों ने पांच साल कोई काम ही नहीं किया है। काम क्यों नहीं किया? क्योंकि यहां जादूगर बाज़ीगर का खेल चल रहा था। जादूगर कुर्सी बचाने में लगे थे और बाज़ीगर कुर्सी गिराने में लगे थे। विधायक और मंत्री यहां ​की तिजोरियों से माल गायब करने में लगे थे। अब तो सीएम के लाल ने खुद लाल डायरी में लिख दिया है कि पापा की सरकार नहीं आएगी।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ एक परंपरा विकसित की है- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण। इस नीति पर चलते हुए कांग्रेस ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया है। मोदी 'जन औषधि केंद्र' की दवाइयों में 80 प्रतिशत डिस्काउंट देता है, 100 रुपए की दवाई 20 रुपए में मिल जाती है। इसके कारण मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों का दवाइयों पर खर्च होने वाला करीब सवा लाख करोड़ रुपया बच गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही कांग्रेस के हर जादू और पेपरलीक कांड की जांच होगी। काले धन की कितनी भी बड़ी तिजोरी हो, कितने ही बड़े रसूखदार की हो, वह भी अब बच नहीं पाएगा। उसे समाज का लूटा हुआ लौटाना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका छोड़ नहीं रही है। हरियाणा, गुजरात और उप्र में पेट्रोल 12-13 रुपया सस्ता है। राजस्थान में भाजपा सरकार आते ही पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा होगी और अब तक जो रुपया जमा किया, वह किसके खाते में गया, इसकी भी जांच होगी। समीक्षा के बाद लोकहित में नए निर्णय लिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिनको अपने हाल पर छोड़ा, भाजपा ने उनको संबल दिया है। मोदी ने बिना गारंटी के ऋण देने के लिए 'मुद्रा योजना' बनाई। रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले साथियों के लिए मोदी सरकार 'स्वनिधि योजना' लेकर आई। अब तक 50 लाख से अधिक साथियों को हजारों करोड़ रुपए की मदद मिल चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। वहीं कांग्रेस का मतलब ही है- झूठे वादे, झूठी सौगंध, झूठा प्रचार। कांग्रेस ने महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण दशकों तक लटकाया, यह गारंटी मोदी ने पूरी की। कांग्रेस को धारा-370 के शिकंजे में घिरा जम्म-कश्मीर नहीं दिखा, यह गारंटी भी मोदी ने पूरी की। कांग्रेस ने 'वन रैंक वन पेंशन' के लिए 40 साल तक पूर्व सैनिकों की परवाह नहीं की। यह गारंटी भी मोदी ने पूरी की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download