कन्हैया लाल हत्याकांड से सुर्खियों में रही सीट से कांग्रेस के 'गौरव' का कैसा रहा प्रदर्शन?
गौरव वल्लभ ने उदयपुर सीट से पर्चा भरा था, जो जून 2022 के कन्हैया लाल मामले की वजह से बेहद चर्चा में थी
भाजपा ने उदयपुर सीट से ताराचंद जैन को टिकट दिया था
उदयपुर/दक्षिण भारत। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ भी राजस्थान विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने उतरे थे, लेकिन भाजपा उम्मीदवार के सामने बड़े अंतर से हार गए।
गौरव वल्लभ ने उदयपुर सीट से पर्चा भरा था, जो जून 2022 के कन्हैया लाल मामले की वजह से बेहद चर्चा में थी। गौरव सोशल मीडिया पर अपनी जीत के दावे भी कर रहे थे, लेकिन आखिरकार नतीजा भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में आया।भाजपा ने उदयपुर सीट से ताराचंद जैन को टिकट दिया था, जिन्हें 97,466 वोट मिले हैं। वहीं, गौरव वल्लभ 64,695 वोट पाने में कामयाब रहे। यहां ताराचंद जैन 32,771 वोटों के बड़े अंतर से जीत गए।
उदयपुर सीट से कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार के अलावा कोई भी 1,000 वोटों का आंकड़ा नहीं छू सका। नोटा को जरूर 1,579 वोट मिले हैं। इस तरह उक्त दोनों उम्मीदवारों के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा भरोसा नोटा पर किया है।
उदयपुर सीट से भारत आदिवासी पार्टी के तुलसी राम गमेती को 589 वोट, आम आदमी पार्टी के मनोज लबाना को 348, निर्दलीय उम्मीदवार प्रमोद कुमार वर्मा को 271 वोट, बहुजन समाज पार्टी के डॉ. राजकुमार यादव को 225 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार आशु अग्रवाल को 199 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन उपाध्याय को 190 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. दीपक रावल को 149 वोट, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार भूरी सिंह को 125 वोट और बहुजन मुक्ति पार्टी की नर्बदा भाटी को महज 113 वोट मिले हैं।