पीओके स्थित जंगलों में लगी आग भारतीय सीमा तक फैली, सुरक्षा बल अलर्ट पर
यह आग शुक्रवार देर रात पीओके में भड़की और मेंढर उपमंडल के बालाकोट सेक्टर तक फैल गई
By News Desk
On
Photo: PixaBay
मेंढर/जम्मू/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक वन क्षेत्र में लगी आग भारतीय सीमा तक फैल गई है। वहीं, सुरक्षा बल आग की आड़ में घुसपैठ की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए अलर्ट पर हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वन क्षेत्र तक फैल गई है।अधिकारियों ने बताया कि यह आग शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भड़की और मेंढर उपमंडल के बालाकोट सेक्टर तक फैल गई।
उन्होंने कहा कि भीषण आग को देखते हुए नियंत्रण रेखा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग की आड़ में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोई कोशिश न हो।
अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा की रखवाली कर रहे सैनिक आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।