पाक में इधर मतदान, उधर ताबड़तोड़ आतंकी हमले, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

केपी के डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिस गश्ती दल पर हमले में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई

पाक में इधर मतदान, उधर ताबड़तोड़ आतंकी हमले, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

Photo: @ptiofficial Instagram

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में ताबड़तोड़ आतंकी हमले हो रहे हैं। गुरुवार को यहां आम चुनाव के लिए वोट डाले गए, वहीं खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान में अलग-अलग हमलों में कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
इससे पहले, पाकिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं निलंबित की गई थीं। सरकार का तर्क था कि इससे हिंसक घटनाओं को टालने में मदद मिलेगी। इसके बावजूद सुरक्षा बलों पर हमले जारी रहे।

केपी के डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिस गश्ती दल पर हमले में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस प्रमुख रऊफ कैसरानी के अनुसार, कुलाची इलाके में पुलिस के एक काफिले को निशाना बनाकर बम धमाका और गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि टैंक में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि किसी भी अधिकारी ने हताहतों की सही संख्या या घटना की प्रकृति पर टिप्पणी नहीं की है।

इस बीच, बलोचिस्तान के खारन में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जिले के उपायुक्त मुनीर अहमद सूमरो ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब एक वाहन मतदान केंद्र के रास्ते में बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना में सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। गंभीर हालत वाले लोगों को क्वेटा ले जाया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download