पाक में इधर मतदान, उधर ताबड़तोड़ आतंकी हमले, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

केपी के डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिस गश्ती दल पर हमले में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई

पाक में इधर मतदान, उधर ताबड़तोड़ आतंकी हमले, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

Photo: @ptiofficial Instagram

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में ताबड़तोड़ आतंकी हमले हो रहे हैं। गुरुवार को यहां आम चुनाव के लिए वोट डाले गए, वहीं खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान में अलग-अलग हमलों में कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

इससे पहले, पाकिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं निलंबित की गई थीं। सरकार का तर्क था कि इससे हिंसक घटनाओं को टालने में मदद मिलेगी। इसके बावजूद सुरक्षा बलों पर हमले जारी रहे।

केपी के डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिस गश्ती दल पर हमले में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस प्रमुख रऊफ कैसरानी के अनुसार, कुलाची इलाके में पुलिस के एक काफिले को निशाना बनाकर बम धमाका और गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि टैंक में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि किसी भी अधिकारी ने हताहतों की सही संख्या या घटना की प्रकृति पर टिप्पणी नहीं की है।

इस बीच, बलोचिस्तान के खारन में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जिले के उपायुक्त मुनीर अहमद सूमरो ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब एक वाहन मतदान केंद्र के रास्ते में बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना में सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। गंभीर हालत वाले लोगों को क्वेटा ले जाया गया है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस पर मुस्लिमों को आरक्षण व संपत्ति देने का आरोप और सच कांग्रेस पर मुस्लिमों को आरक्षण व संपत्ति देने का आरोप और सच
कांग्रेस की धारणा यही थी कि मुस्लिम मत खिसकने के कारण ही विशेषकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में...
पाकिस्तान: सो रहे 7 सैलून कर्मचारियों की आतंकवादियों ने हत्या की
मुन्नाभाई 3 के लिए राज कुमार हिरानी के पास हैं इतनी स्क्रिप्ट! अरशद वारसी ने बताया ...
‘वेलकम टू द जंगल’ के सभी कलाकारों ने अपने आप को अहमद खान के हवाले कर दिया है: श्रेयस तलपड़े
कुमारस्वामी ने पूछा- वीडियो जारी करने पर बोलने वाले व्यक्ति को एसआईटी ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
बेंगलूरु पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जेपी नड्डा, अमित मालवीय को किया तलब
पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद ने दी मायावती के फैसले पर यह प्रतिक्रिया