मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कर्नाटक का बजट पेश किया
पर्यटकों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति को 2024-29 में संशोधित किया जाएगा
By News Desk
On
Photo: @INCKarnataka X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट के अनुसार, इस वर्ष पूरे राज्य में 7.50 करोड़ रुपए की लागत से कैफे संजीवनी नाम से 50 महिला संचालित कैफे शुरू किए जाएंगे। ये कैंटीन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ, स्वच्छ और किफायती पके हुए भोजन और पारंपरिक स्थानीय व्यंजनों की मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा करेंगी।
14 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि दर पर, यह अनुमान लगाया गया था कि वर्ष 2017 से 2023-24 तक जीएसटी कर संग्रह 492296 करोड़ रुपए होगा। हालांकि, केवल 326764 करोड़ रुपए जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया था और 165532 करोड़ रुपए की जीएसटी कमी के खिलाफ, केंद्र सरकार ने राज्य को मुआवजे के रूप में 106258 करोड़ रुपए जारी किए थे।राज्य की पर्यटन क्षमता का पूरा उपयोग करने के लिए अधिक पर्यटकों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति को 2024-29 में संशोधित किया जाएगा। कोप्पल जिले की अंजनाद्री पहाड़ियां और आस-पास के क्षेत्र पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखते हैं, इन क्षेत्रों में पर्यटन विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर ने अनशन शुरू किया
02 Jan 2025 18:20:02
Photo: @JanSuraaj_ YouTube Channel