पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी पर 'टिप्पणी' को लेकर दिलीप घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उन्होंने बनर्जी पर अपनी टिप्पणियों के लिए बुधवार को माफी मांगी थी

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी पर 'टिप्पणी' को लेकर दिलीप घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Photo: dilipghoshbjp FB page

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा, घोष पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो 'शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान' और 'किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य' से संबंधित हैं।

उन्होंने बनर्जी पर अपनी टिप्पणियों के लिए बुधवार को माफी मांगी थी, लेकिन उससे पहले हंगामा शुरू हो गया था।

चुनाव आयोग ने उन्हें टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। भाजपा द्वारा घोष से स्पष्टीकरण मांगे जाने के कुछ घंटों बाद यह माफी मांगी गई, जो कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते हुए वीडियो में नजर आए थे।

बाद में दिन में, तृणमूल कांग्रेस की एक शिकायत पर चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें दिलीप घोष से 29 मार्च तक जवाब देने को कहा गया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download