लोकायुक्त पुलिस की पूछताछ के बाद क्या बोले सिद्दरामय्या?
लोकायुक्त पुलिस ने सिद्दरामय्या से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को कहा कि उन्होंने एमयूडीए मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं और उन्हें 'सच्चाई' बता दी है।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में आरोपी नंबर 1 के रूप में नामित मुख्यमंत्री पर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा उनकी पत्नी पार्वती बीएम को 14 भूखंडों के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप है।लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सिद्दरामय्या से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की।
सिद्दरामय्या ने कहा, 'सबकुछ कानूनी तौर पर हुआ है, भाजपा और जद (एस) झूठे आरोप लगा रहे हैं ... मैंने लोकायुक्त पुलिस द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं, उन्होंने इसे रिकॉर्ड कर लिया है।'
लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ झूठा मामला बनाया गया, मुझसे पूछताछ की गई, मैंने सच बता दिया है।'
यह पूछे जाने पर कि क्या लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें बताया है कि उन्हें एक बार फिर पेश होने के लिए कहा जा सकता है, उन्होंने कहा, 'नहीं...।'
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिद्दरामय्या उन्हें जारी समन के जवाब में लोकायुक्त पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए और लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) टीजे उदेश के नेतृत्व वाली टीम द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने 25 अक्टूबर को उनकी पत्नी से पूछताछ की थी, जिन्हें आरोपी नंबर 2 बनाया गया है।