गेल ने एडीएनओसी गैस के साथ 10 साल का समझौता किया
6 कार्गो में एलएनजी की आपूर्ति शुरू की जाएगी
Photo: @GAILIndia FB page
अबू धाबी/दक्षिण भारत। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को एडीएनओसी गैस के साथ साल 2026 से शुरू होने वाले प्रतिवर्ष 0.52 मिलियन मीट्रिक टन तक तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की डिलीवरी के लिए 10 साल के बिक्री और खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह किसी भारतीय क्रेता के साथ एडीएनओसी गैस का पहला बिक्री एवं खरीद समझौता है।
एलएनजी को एडीएनओसी गैस की दास आइलैंड प्राकृतिक गैस सुविधा से प्रतिवर्ष छह कार्गो में वितरित किया जाएगा, जिसकी एलएनजी प्रसंस्करण क्षमता 6.0 एमएमटीपीए है। यह वैश्विक स्तर पर अभी भी उत्पादन में तीसरा सबसे पुराना स्थापित एलएनजी संयंत्र है।इस अवसर पर गेल के निदेशक (विपणन) संजय कुमार ने कहा, 'भारत में विविध क्षेत्रीय पैटर्न में प्राकृतिक गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एलएनजी की मांग बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए गेल आगामी वर्षों में अपने टर्म एलएनजी पोर्टफोलियो में उल्लेखनीय वृद्धि करने की योजना बना रही है।'
उन्होंने कहा, 'एडीएनओसी गैस के साथ यह एसपीए इस दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है, जो गेल को अपने मौजूदा एलएनजी पोर्टफोलियो को बढ़ाने में सक्षम करेगा, ताकि वह अपने विविध उपभोक्ता आधार को बेहतर ढंग से सेवा प्रदान कर सके।'
एडीएनओसी गैस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) रशीद खल्फान अल मजरूई ने कहा, 'यह समझौता एक विश्वसनीय और जिम्मेदार वैश्विक प्राकृतिक गैस प्रदाता के रूप में एडीएनओसी गैस की भूमिका को मजबूत करेगा। यह गैस की मांग में भविष्य के विकास के अवसरों को हासिल करने की हमारी महत्वाकांक्षा को भी दर्शाता है। यह भारत में ऊर्जा समाधान के लिए एक पसंदीदा साझेदार के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करता है।'