शाह ने बोला राहुल पर हमला- 'आपकी चौथी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं ला सकती'
अमित शाह ने महाराष्ट्र के हिंगोली में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया
Photo: @BJP4India account
हिंगोली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव यह तय करने वाला है कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के रास्ते पर चलेगा। हमारी महायुति ने बिना किसी भ्रम के छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है और ये अघाड़ी वाले औरंगजेब फैन क्लब वाले हैं।
शाह ने कहा कि सोनिया गांधी ने अब तक 'राहुल बाबा' नाम के प्लेन को 20 बार लैंड कराने का प्रयास किया है और 20 बार यह प्लेन क्रैश हो गया। अब फिर से महाराष्ट्र में 21वीं बार लैंडिंग का प्रयास हो रहा है। सोनियाजी, 21वीं बार भी यह प्लेन क्रैश होना तय है।शाह ने कहा कि हरियाणा चुनाव में राहुल ने ताल ठोककर कहा कि हम तो जीत चुके हैं। लोकतंत्र में इतना अहंकार! परिणाम देखिए, हरियाणा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और भाजपा की सरकार बनी।
शाह ने कहा कि मैं आज महाराष्ट्र की जनता से कहने आया हूं कि पूरा देश मोदी के साथ है। महाराष्ट्र की हर लाडली बहना एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ है। महाराष्ट्र का हर गरीब राजग के साथ है। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने वाली है।
शाह ने कहा कि राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर में प्रस्ताव पारित किया है कि हम धारा 370 वापस लाएंगे। कान खोलकर सुन लीजिए, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती।
शाह ने कहा कि अभी कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने गांव के गांव, मंदिर, किसानों की भूमि और लोगों के घर वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिए। हम वक्फ कानून में संशोधन का बिल लाए हैं, लेकिन शरद पवार एंड कंपनी इस बिल का विरोध कर रहे हैं। आपको जितना विरोध करना है कर लें, नरेंद्र मोदी सरकार डंके की चोट पर वक्फ कानून बदलकर रहेगी।
शाह ने कहा कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की यह सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। गरीबों को घर, शौचालय, पीने का पानी, 5 किलो अनाज, गैस का सिलेंडर और अब 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की भी सुविधा दी गई है।
शाह ने कहा कि मोदी ने राम मंदिर बनवाया और औरंगजेब द्वारा तोड़े गए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निर्माण करवाया। अब आप गुजरात आने की तैयारी कर लेना, क्योंकि सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है।
शाह ने कहा कि ये उद्धव सेना के लोग औरंगजेब फैन क्लब की गोद में बैठे हैं। उद्धव बाबू, आप हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों के साथ बैठे हैं। संभाजी नगर नाम का विरोध करने वालों के साथ बैठे हैं। कसाब को बिरयानी खिलाने वालों के साथ बैठे हैं और राम मंदिर का विरोध करने वालों के साथ बैठे हैं। जरा याद करना कि आपके पिताजी महाराष्ट्र को किस रास्ते पर ले गए थे और आप किस रास्ते पर चल रहे हैं?
शाह ने कहा कि अघाड़ी झूठे लोगों की फौज है। मैं आज हिंगोली से राहुल गांधी को स्पष्टता से कहना चाहता हूं कि अभी तो शरद पवार ने आपको समझाकर चुप कर दिया है। अगर सच बोलते हैं तो वीर सावरकरजी के लिए 2 अच्छे वाक्य बोलकर दिखाएं। अपने साथी उद्धव ठाकरे के पिताजी बाला साहब ठाकरे का दो मिनट के लिए बखान कर दीजिए। उद्धवजी, अगर हिम्मत है तो वीर सावरकर और बाला साहब ठाकरे के लिए दो अच्छे शब्द बुलवा कर दिखा दीजिए।
शाह ने कहा कि 20 तारीख के चुनाव में आप सबको कमल के निशान का बटन दबाना है, क्योंकि इस चुनाव में दो खेमें हैं- महाभारत की तरह पांडवों और कौरवों के। एक सत्य के पक्ष में है, एक असत्य के पक्ष में है। एक ओर विकास और विरासत का संगम लाने वाले नरेंद्र मोदी की महायुति है और दूसरी ओर सत्ता के लिए औरंगजेब फैन क्लब की गोद में बैठने वाले उद्धव ठाकरे और शरद पवार की अघाड़ी है। इनमें से आपको चुनाव करना है।