बेंगलूरु: सेना झंडा दिवस पर भारत के वीरों को किया नमन

सेवारत कार्मिकों और सेवानिवृत्त सैनिकों के बीच मजबूत बंधन पर प्रकाश डाला गया

बेंगलूरु: सेना झंडा दिवस पर भारत के वीरों को किया नमन

निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों के प्रति सम्मान पर जोर दिया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में सेना झंडा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में सेवारत कार्मिकों और सेवानिवृत्त सैनिकों के बीच मजबूत बंधन पर प्रकाश डाला गया।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर तैनात सभी यूनिटों की ओर से पूर्व सैनिकों और स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर जॉयदीप मुखर्जी द्वारा भव्य पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत शरकत युद्ध स्मारक पर देश के वीरों और बलिदानियों को नमन किया गया। इस कार्यक्रम में सेवारत कार्मिकों और सेवानिवृत्त सैनिकों ने भाग लिया तथा निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों के प्रति सम्मान पर जोर दिया।

बता दें कि हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाने वाला सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को सलाम है। यह वरिष्ठ सैनिकों और उनके परिवारों के अमूल्य योगदान को स्वीकार करने का दिन है। साथ ही, यह नागरिकों में एकता और कृतज्ञता की भावना को भी बढ़ावा देता है।

भारतीय सेना अपने सैनिकों के बलिदान को याद रखने और उनका सम्मान करने, राष्ट्र को ऊपर रखने की भावना को सुदृढ़ करने तथा सेवा और समर्पण की भावना को संरक्षित करने की अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download