इस राज्य में 6 वर्षों में 59,000 से ज्यादा लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी के हुए शिकार

साल 2019 से नवंबर 2024 के बीच राज्य में 769 ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी के मामले सामने आए

इस राज्य में 6 वर्षों में 59,000 से ज्यादा लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी के हुए शिकार

मुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि पिछले छह वर्षों के दौरान 59,000 से ज्यादा लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
एक लिखित बयान में माझी ने कहा कि साल 2019 से नवंबर 2024 के बीच राज्य में 769 ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी के मामले सामने आए और 59,437 लोग इस तरह की धोखाधड़ी के शिकार हुए।

ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी के अधिकांश मामले साल 2023 और 2024 में दर्ज किए गए। कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बहिनीपति के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2023 में कुल 18,994 लोगों के साथ धोखाधड़ी के 190 मामले सामने आए, जबकि अगले साल 472 मामलों में 40,270 लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई।

इसी तरह ईओडब्ल्यू ने चालू वर्ष में तीन ऐसे मामले दर्ज किए हैं, जिनमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के दौरान 40,219 लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई।
  
ऑनलाइन ट्रेडिंग अपराधों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध शाखा के तहत 5 सितंबर, 2023 से भुवनेश्वर में एक समर्पित साइबर अपराध इकाई कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि यह इकाई पहचान की चोरी, फर्जी ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट, हैकिंग, एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, वेबसाइट को विकृत करना, साइबर पोर्नोग्राफी, बाल पोर्नोग्राफी, फिशिंग और साइबरस्टॉकिंग सहित साइबर अपराधों की एक विस्तृत सीरीज की जांच करने में महारत रखती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इकाई अपनी विशेष उप-इकाइयों के माध्यम से ओडिशा में साइबर अपराध की बढ़ती जटिलता का समाधान करती है, जिनमें से प्रत्येक विशेषज्ञता के विशिष्ट क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download