पावरग्रिड अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का बेंगलूरु में हुआ आग़ाज़
इसका उद्घाटन पादुकोण-द्रविड़ खेल उत्कृष्टता केंद्र में हुआ
By News Desk
On
पावरग्रिड के निदेशक (वित्त) जी रविशंकर ने किया उद्घाटन
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम 'पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड' अपने दक्षिणी क्षेत्र-2 के तहत बेंगलूरु में अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।
इसका उद्घाटन पादुकोण-द्रविड़ खेल उत्कृष्टता केंद्र में पावरग्रिड के निदेशक (वित्त) जी रविशंकर ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यकारी निदेशक (एसआर-2) टीआर कृष्णकुमार और क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।इस चार दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय टूर्नामेंट में पावरग्रिड के ग्यारह क्षेत्रों- उत्तरी क्षेत्र-1, उत्तरी क्षेत्र-2, उत्तरी क्षेत्र-3, पूर्वी क्षेत्र-1, पूर्वी क्षेत्र-2, पश्चिमी क्षेत्र-1, पश्चिमी क्षेत्र-2, उत्तर पूर्व क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र-1, दक्षिणी क्षेत्र-2 और कॉर्पोरेट सेंटर की टीमें नॉकआउट कम लीग आधार पर मैचों में मुकाबला करेंगी। फाइनल मैच 12 दिसंबर को होगा।