पावरग्रिड अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का बेंगलूरु में हुआ आग़ाज़

इसका उद्घाटन पादुकोण-द्रविड़ खेल उत्कृष्टता केंद्र में हुआ

पावरग्रिड अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का बेंगलूरु में हुआ आग़ाज़

पावरग्रिड के निदेशक (वित्त) जी रविशंकर ने किया उद्घाटन

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम 'पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड' अपने दक्षिणी क्षेत्र-2 के तहत बेंगलूरु में अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
इसका उद्घाटन पादुकोण-द्रविड़ खेल उत्कृष्टता केंद्र में पावरग्रिड के निदेशक (वित्त) जी रविशंकर ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यकारी निदेशक (एसआर-2) टीआर कृष्णकुमार और क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

football tournament2

इस चार दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय टूर्नामेंट में पावरग्रिड के ग्यारह क्षेत्रों- उत्तरी क्षेत्र-1, उत्तरी क्षेत्र-2, उत्तरी क्षेत्र-3, पूर्वी क्षेत्र-1, पूर्वी क्षेत्र-2, पश्चिमी क्षेत्र-1, पश्चिमी क्षेत्र-2, उत्तर पूर्व क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र-1, दक्षिणी क्षेत्र-2 और कॉर्पोरेट सेंटर की टीमें नॉकआउट कम लीग आधार पर मैचों में मुकाबला करेंगी। फाइनल मैच 12 दिसंबर को होगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download