बेलगावी में विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंधों से पंचमसाली संत नाखुश

कस्बे में ट्रैक्टरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया

बेलगावी में विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंधों से पंचमसाली संत नाखुश

Photo: Basava Jaya Mruthyunjaya Swamiji FB Page

बेलगावी/दक्षिण भारत। लिंगायत संत जयमृत्युंजय स्वामी ने बेलगावी में लगाई गई निषेधाज्ञा पर रोष व्यक्त किया है, जहां सोमवार को कर्नाटक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने मंगलवार को कस्बे में ट्रैक्टर रैली की योजना बनाई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस तरह कस्बे में ट्रैक्टरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कुडाला संगमा के पंचमसाली गुरु पीठ के पुजारी दिसंबर 2012 से ही पंचमसाली समुदाय को अन्य पिछड़ी जातियों की 2ए श्रेणी के अंतर्गत लाने के लिए सरकारों पर दबाव डाल रहे हैं।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए संत ने कहा कि जब वे लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो इस तरह के प्रतिबंध अनावश्यक थे।

यह समुदाय वर्तमान में 3बी श्रेणी के अंतर्गत आता है और सरकारी शिक्षा संस्थानों और नौकरियों में इसे पांच प्रतिशत आरक्षण मिलता है।

यदि मांग पूरी हो जाती है तो समुदाय को 15 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download