एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक नजर आए उपमुख्यमंत्री

एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार

कहा- 'एसएम कृष्णा ने रखी थी 'नव कर्नाटक' की नींव'

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर शोक जताते हुए उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वे उनके लिए पिता तुल्य थे।

Dakshin Bharat at Google News
बेंगलूरु हवाईअड्डे और सदाशिवनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक नजर आए उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता की तरह थे। उनका मार्गदर्शन और सलाह मेरे जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। वे नव कर्नाटक के निर्माता थे।'

उन्होंने कहा, 'केंगल हनुमंतैया ने विधानसौधा और एसएम कृष्णा ने विकाससौधा का निर्माण किया। बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और मेट्रो ट्रेन उनके योगदान हैं। उनका पिछला बजट 26,000 करोड़ रुपए का था, लेकिन आज यह 3.83 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। राज्य की अर्थव्यवस्था में उनका योगदान अमूल्य है।'

डीके शिवकुमार ने कहा, 'उन्होंने राज्य के विकास के लिए विकाससौधा का निर्माण किया और रोजगार पैदा करने में मदद के लिए उद्योग भवन का निर्माण किया। उन्होंने कर्नाटक बेवरेजेज कॉर्पोरेशन की स्थापना की और राज्य के खजाने में मदद की। उन्होंने कावेरी के लिए इस्तीफा देने की पेशकश की थी। वीरप्पन द्वारा राजकुमार का अपहरण किए जाने के बाद उन्होंने जो प्रयास किए, उनके बारे में हम ही जानते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मिड-डे मील, स्त्री शक्ति, यशश्विनी, भूमि ऐप उनके कुछ अन्य योगदान हैं। बेंगलूरु को आईटी राजधानी बनाने में उनका योगदान बहुत बड़ा है। दुनिया में एक प्रमुख ब्रांड के रूप में बेंगलूरु को बनाने में उनका योगदान आज इसके विकास में दिखाई देता है।'

उन्होंने कहा, 'वे मेरे रिश्तेदार और राजनीतिक मार्गदर्शक हैं। उन्होंने एक विरासत छोड़ी है और हमें इसे आगे ले जाने की जरूरत है। मैं उनके पदचिह्नों पर चलूंगा। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और उनके बारे में बात करने में घंटों लग जाएंगे।'

तीन दिन का शोक

डीके शिवकुमार ने घोषणा की, 'अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मद्दुरू तालुका के उनके पैतृक गांव सोमनहल्ली में किया जाएगा। कल (बुधवार) सोमनहल्ली में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। सरकार ने छुट्टी घोषित की है और 3 दिन का शोक मनाया जाएगा।'

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'आम लोग बुधवार सुबह आठ बजे तक सदाशिवनगर स्थित आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। इसके बाद पार्थिव शरीर को मद्दुरू के निकट सोमनहल्ली ले जाया जाएगा और दोपहर 3 बजे तक दर्शन के लिए रखा जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'हमने श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शाम 5 बजे केपीसीसी कार्यालय के भारत जोड़ो भवन में कार्यक्रम आयोजित किया है। सभी पार्टी कार्यक्रमों और विधायक दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। मांड्या जिले के प्रभारी और मंत्री चालुवरया स्वामी और मैं, अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए मद्दुरू जा रहे हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download