विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
वायनाड लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व प्रियंका वाड्रा कर रही हैं
Photo: BYVijayendra FB Page
बेलगावी/दक्षिण भारत। केरल के वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए मकान बनाने के वास्ते जमीन खरीदने की राज्य सरकार की योजना पर आपत्ति जताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने जानना चाहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कर्नाटक के सामने मौजूद कुछ बुनियादी ढांचे संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो अपने लोगों और विकास को प्राथमिकता दे, न कि ऐसे नेतृत्व की जो राजनीतिक तुष्टीकरण के लिए राज्य की जरूरतों को दरकिनार कर दे।वर्तमान में वायनाड लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा कर रही हैं। उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहले इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे।
सिद्दरामय्या ने केरल के अपने समकक्ष पी विजयन को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी सरकार भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के लिए वायनाड में मकान बनाने के वास्ते जमीन खरीदने के लिए तैयार है।
विजयेंद्र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'कर्नाटक की सड़कों पर तारकोल की तुलना में गड्ढे अधिक हैं, निवेश तेलंगाना की ओर खिसक रहा है, उत्तरी कर्नाटक उपेक्षित बना हुआ है और बेरोजगारी बढ़ रही है।'
उन्होंने कहा, 'फिर भी, मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या, जिन्होंने पहले केरल में मकान बनाने का वादा किया था, अब इसे सुगम बनाने के लिए भूमि खरीदकर इसे दोगुना करना चाहते हैं?'
विजयेंद्र ने कहा, 'श्रीमान्, आप कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए? क्या यह कर्नाटक के लिए प्रतिबद्ध एक नेता की प्राथमिकताओं को दर्शाता है? हमारा राज्य ऐसे नेतृत्व का हकदार है जो अपने लोगों और विकास को प्राथमिकता दे, न कि ऐसा जो राजनीतिक तुष्टीकरण के लिए राज्य की जरूरतों को दरकिनार कर दे।'