विपक्ष लाया सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, क्या हिला पाएगा मोदी का सिंहासन?

विपक्ष लाया सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, क्या हिला पाएगा मोदी का सिंहासन?

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे स्वीकार भी कर लिया है। अब इस पर चर्चा होगी। मानसून सत्र के पहले ही दिन यानी बुधवार को विपक्ष ने सरकार को घेरा और खूब हंगामा हुआ। मोदी सरकार के खिलाफ यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है।

Dakshin Bharat at Google News
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो वहां सरकार काफी मजबूत स्थिति में है। भाजपा और राजग के दूसरे घटक दलों को मिलाकर मोदी के पास पर्याप्त बहुमत है। लोकसभा में राजग के पास 310 सांसद हैं। ऐसे में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव सरकार का सिंहासन तो नहीं हिला पाएगा, लेकिन इसे सरकार के विरोध के तौर पर जरूर देखा जाएगा।

इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग राज्यों में रैलियां कर विपक्ष पर खूब शब्दबाण चला रहे हैं। ऐसे में विपक्ष भी उन्हें घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। अविश्वास प्रस्ताव सरकार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा लेकिन विपक्ष इसे विरोध जताने के एक तरीके के तौर पर ले रहा है।

सदन में सपा और तेदेपा के सांसदों ने उग्र भीड़ द्वारा लोगों की हत्या पर सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद ज्योदिरादित्य सिंधिया ने किसानों की आत्महत्या और महिलाओं से दुष्कर्म के मुद्दे पर सवाल उठाए और अविश्वास प्रस्ताव की घोषणा की। तेदेपा के के. श्रीनिवास ने राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। लोकसभा अध्यक्ष ने इसे स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि जल्द इस पर बहस की तारीख तय की जाएगी।

ये भी पढ़िए:
– करोड़ों की संपत्ति कमाने के बावजूद बेघर हुए 86 वर्षीय मदनलाल गोटावत
– तीन तलाक पर लाइव बहस के दौरान मौलाना और महिला वकील में मारपीट
– 26/11 जैसे एक और हमले की फिराक में पाकिस्तान, जैश के आतंकी ले रहे प्रशिक्षण

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download