मोदी और दीदी के नाम पर परेश रावल का अनूठा सवाल, ट्विटर पर मचा रहा धूम
मोदी और दीदी के नाम पर परेश रावल का अनूठा सवाल, ट्विटर पर मचा रहा धूम
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सारदा चिटफंड घोटाला जांच और कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सीबीआई पूछताछ मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं। दोनों ओर से ही इसे अपनी जीत बताया जा रहा है। इस बीच भाजपा सांसद परेश रावल का एक ट्वीट लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। परेश रावल ने ‘मोदी’ और ‘दीदी’ के नाम को गणित के एक सवाल की तरह पेश कर ‘दी’ अक्षर को दूसरे ‘दी’ अक्षर से काटा है। इसके बाद सवाल का उत्तर ‘मोदी’ लिखा है। परेश रावल ने इस तस्वीर के साथ टिप्पणी की है- हिसाब बराबर। इसके बाद लोगों ने भाजपा सांसद के इस सवाल पर खूब चुटकी ली। कई लोगों ने इसे खूब शेयर किया और यह तस्वीर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गई।हिसाब बराबर …! pic.twitter.com/kYiUe0wKDh
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 6, 2019
हालांकि ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने परेश रावल से असहमति भी जताई और उनके गणित ज्ञान पर व्यंग्य किए। उन्होंने इसके जवाब में दूसरे सवाल पूछने शुरू कर दिए। वहीं मोदी के प्रशंसकों ने जवाब के तौर पर कई कार्टून पोस्ट कर विपक्षी एकता पर सवालिया निशान लगाया। एक यूजर ने परेश रावल के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए उन्हें ‘अद्भुत गणितज्ञ’ करार दिया है।