पुरुलिया में खूब गरजे योगी- ‘बंगाल में आई भाजपा तो तख्ती लगाकर घूमेंगे तृणमूल के गुंडे’

पुरुलिया में खूब गरजे योगी- ‘बंगाल में आई भाजपा तो तख्ती लगाकर घूमेंगे तृणमूल के गुंडे’

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पुरुलिया/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार पर जोरदार प्रहार किए। योगी को सुनने के लिए काफी तादाद में लोग आए थे। उन्होंने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष कर लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे महापुरुषों को नमन किया।

Dakshin Bharat at Google News
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार को अराजक और अलोकतांत्रिक करार दिया। राज्य सरकार पर शब्दबाण छोड़ते हुए योगी बोले, ममता बनर्जी ने कहा था कि उप्र संभल नहीं रहा। मैं कहना चाहता हूं कि उप्र बहुत अच्छे ढंग से संभल रहा है, जिस दिन भाजपा की सरकार बंगाल में आएगी टीएमसी के गुंडे अपने गले में तख्ती लटकाकर वैसे ही घूमेंगे, जैसे उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गुंडे गले में तख्ती लटकाकर चलते हैं और कहते हैं कि हमें बख्श दो, हम किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी चिटफंड घोटाले के आरोपियों को बचा रही हैं। इस दौरान उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि ममता उस अधिकारी के घर क्यों बैठी हुई थीं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा।

उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले जब शारदीय नवरात्र की दुर्गापूजा और मोहर्रम का कार्यक्रम एक साथ आया तो ममता बनर्जी की सरकार ने मोहर्रम के कार्यक्रम को तो मंजूरी दे दी थी, लेकिन दूर्गापूजा के कार्यक्रम पर रोक लगाई। उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती तो भाजपा की धरती होनी चाहिए क्योंकि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी धरती की देन थे।

योगी आदित्यनाथ ने सारदा चिटफंड घोटाला और कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का मामला भी उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री के धरने पर बैठने को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उक्त घोटाले के एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रही हैं। योगी ने तृणमूल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा दिया गया गरीबों के मकान का पैसा उन्हें मिल ही नहीं पाता। गौरतलब है कि 3 फरवरी को प. बंगाल में योगी की रैली थी, लेकिन तृणमूल सरकार ने उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी। पुरुलिया रैली से पहले योगी का हेलीकॉप्टर झारखंड के बोकारो में उतरा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download