दिग्गज निवेशक बोले: आम चुनाव में मोदी की जीत पर शर्त को तैयार, 3 राज्यों में हार रहेगी बेअसर
दिग्गज निवेशक बोले: आम चुनाव में मोदी की जीत पर शर्त को तैयार, 3 राज्यों में हार रहेगी बेअसर
नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं आए और तीन राज्यों से उसकी सरकार चली गई। इस बीच अरबपति निवेशक राकेश झुंझुनूंवाला ने कहा है कि उन्हें अब भी मोदी पर भरोसा है और वे अगले लोकसभा चुनावों के लिए मोदी के नाम पर शर्त लगाने को तैयार हैं। हाल में शेयर बाजार में मची हलचल और चुनाव नतीजों के बाद दिग्गज निवेशक ने फिर मोदी पर ही भरोसा जताया है।
राकेश झुंझुनूंवाला ने एक कार्यक्रम में कहा कि वास्तव में विधानसभा चुनावों के ये नतीजे भाजपा के लिए अच्छे हैं और वे अब भी आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी की जीत पर शर्त लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन चुनावों का 2019 के लोकसभा चुनावों पर कोई असर नहीं होगा। झुंझुनूंवाला ने तीन राज्यों में भाजपा की सत्ता जाने पर उसका अपने नजरिए से विश्लेषण किया।राकेश झुंझुनूंवाला ने कहा कि राजस्थान में पांच साल में सरकार में तब्दीली करने का इतिहास रहा है। वहीं दो राज्यों में डेढ़ दशक तक सत्ता में रहने के बावजूद उसे करीब बराबर वोट शेयर पाने में सफलता मिली है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश में महान लोगों की कमी नहीं है, लेकिन वे दोबारा मोदी को ही प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं।
राकेश झुंझुनूंवाला ने कहा, ‘मैं भाजपा समर्थक हूं और रहूंगा। अगर कोई अन्य सरकार आती है, तो यह अंतिम सौदा नहीं होगा।’ उन्होंने भारत को एक जिम्मेदार लोकतंत्र बताते हुए कहा कि यदि कोई गैर-भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो दुनिया नहीं गिर जाएगी।
उल्लेखनीय है कि झुंझुनूंवाला का नाम देश के सबसे कामयाब और अमीर निवेशकों में शुमार है। उन्हें भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता है। इस साल जुलाई में भी झुंझुनूंवाला ने कहा था कि अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव पूरी तरह नेताओं के व्यक्तित्व पर केंद्रित होने जा रहा है।